Just started this page to write down raw thoughts to compile Poetry in a later stage – Amrik Birhada
चल दोसत शुरू करेँ नई रीत कोई कायम कर दें मधुर सी प्रीत कोई सुबह उठते ही उनकी याद हो बाकी के सारे काम उसके बाद हों हिम्मंत दोनों को मिलेगी इस रिश्ते से सथापित कर दिए हैं मन मंदिर में मीत कोई मिलना नसीब हो जा पड़े दूर रहना ख़यालों में हम साथ साथ है यही कहना जब भी सुनें आतमा को आराम मिले चुन कर और रट लो ऐसा गीत कोई मुशकिलों से डरना मत दोसत खुद पर सदा विशवास रखना लगाते रहना सुरों को तरतीब में बन ही जाएगा एक दिन संगीत कोई
उम्र कुछ इस तरह से गुज़र रही है तेरी आवाज़ , तेरे दीदार को तरसे हैं हम वोह बादल हैं, जो यादों में ही बरसे हैं मिलने का वादा ही तो नहीं कीया उन्होंने कितनी वार हम निकले घर से हैं ज़िन्दगी कमबख्त जीने कहाँ देती है ना अम्रित ना ज़हर कुछ पीने कहाँ देती है -- Amrik Birhada
एक को खुश करने के लिए दूसरे को दुःख देना अच्छी बात थोड़े है। ज्ञान को रौशनी में सभी में एक जोत दिखेगी भगवान सिर्फ हिन्दू जा सिखों का हो यह रात थोड़े है। जो उपदेश खुद के काम ना आए ,दूसरों को दिए जाओ फिर तो अभी रात में जीअ रहे हैं प्रभात थोड़े है। जिस को पाने से उदासी ख़ुशी ना बन जाए वोह पदारथ होगा सौगात थोड़ी है। रोक रखे थे सालों से दिन रात के पहिये अपनी छाती पर यह कोई आसान बात थोड़े है। की खुद को खुश करने के लिए दूसरे को दुःख देना अच्छी बात थोड़े है। ज्ञान को रौशनी में सभी में एक जोत दिखेगी भगवान सिर्फ एक में है यह कोई रात थोड़े है। उपलभ्दीओं के लिए दोसतों को ही छोड़ दें फिर तो अभी रात में जीअ रहे हैं प्रभात थोड़े है। जिस को पाने से उदासी ख़ुशी ना बन जाए वोह पदारथ होगा सौगात थोड़ी है। रोक रखे थे सालों से दिन रात के पहिये अपनी छाती पर यह कोई आसान बात थोड़े है। दोसती कितनी गहरी है आप जानो हमारे लिए कोई टाइम पास थोड़े है फिर से रुलाना चाहे कमबख्त हमे कुछ ना बचा जीने को ज़माने ने कितना मज़ा आ रहा था मुस्कुराने में
जो भी दीया है बहुत दीया आगे अब क्या लेना देख सकूं उस पार तुमको ऐसे नयन मुझे देना जीना मरना जो भी भगवन तुमरे प्यार से हो कुछ तो है पवित्र तेरे मेरे रिश्ते में जो बड़ी गलतिओं को भी माफ़ करता है। जब कोई धूल आती है मन के पर्दे पर आंसुओं से फिर उसे साफ़ करता है। वड़े वड़े जुर्म की देता है हसीन सज़ा देखो यह कैसा इनसाफ करता है।ख़ुशी हो तो बोले यह रख लो सारी ग़म हो तो यह हाफ हाफ (half ) करता है। हर हालात में साथ चलना चाहे यह फायदे नुकसान को कब यह ग्राफ (Graph )करता है।
दोसतो से बातें अगर एक पुराने दोसत को उसकी दोसती का मान देता हूँ इसका अर्थ यह तो नहीं नए दोसतों को कर परेशान देतां हूँ जब बात एक रिश्ते की हो निरंतर बात करो बना ही लोगे मन चाहा स्थान यही बयान देता हूँ किसी मज़बूरी में मुझे ख़त मत लिखना - हाँ दिल अगर चाहे तो दिल खोहल कर लिखनाबाँट होकर हिस्सों में जीया ना जाएगा जो भी लिखना दीवारें तोड़ कर लिखना बातचीत टूटने से टूट जाएँ रिश्ते अगर कोई शिकवा है बोल कर लिखना विचारों से सहमत होना अलग बात है मेरे कया गुनाह पूरा तोल कर लिखनाग़लती कया हुई यह तो बता दो जनमो का लेखा फरोल के लिखना मेरी कविता तो साफ़ और सरल है तुम्हें कया दुःख है दिल फ़ोल कर लिखना दुसरे के हालात तो उसी को पता होते हैं तुम्हारे कया हालात हैं हस बोल कर लिखना जो भी लिखा है महसूस भी कीया मैने तुम भी पूरा अडोल हो कर लिखनाअमरीक तो इतना सीधा इनसान है अनजाने में क्या कर बैठा ज़रा बोल के लिखना
दुनिआं की बातों से अपनी सिहत खराब मत करना यारो यह जो भी कहते हैं बे-बजाह कहते हैं सभ को बर्बाद करे जो उसको तो सलाम करते हैं आबाद करे दूसरों को उसे तबाह कहते हैं जिसम की भूख़ मिटाने को मिलेंगे सौ इंतज़ाम इस मंडी में सच्चे प्यार को हमेशा यह गुनाह कहते हैं ज़िंदगी को जीने की इजाजत ही नहीं इस दुनिया में मरने के बाद जो बचता है उसे तो बस सवाह कहते हैं ਦੁਨੀਆਂ ਦੀਆਂ ਗੱਲਾਂ ਸੁਣ ਆਪਣੀ ਸਿਹਤ ਨਾ ਖਰਾਬ ਕਰਨਾ ਯਾਰੋ ਇਹ ਜੋ ਵੀ ਕਹਿੰਦੇ ਨੇ ਬੇ -ਵਜਾਹ ਹੀ ਕਹਿੰਦੇ ਨੇ ਸਭ ਨੂੰ ਬਰਬਾਦ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਨੂੰ ਕਰਨ ਝੁਕ ਝੁਕ ਸਲਾਮਾਂ ਜੋ ਦੂਜਿਆਂ ਨੂੰ ਆਬਾਦ ਕਰੇ ਉਸ ਨੂੰ ਇਹ ਤਬਾਹ ਕਹਿੰਦੇ ਨੇ ਸਰੀਰ ਦੀ ਭੁੱਖ ਮਿਟਾਉਣ ਦੇ ਸੌ ਇੰਤਜ਼ਾਮ ਇਸ ਮੰਡੀ ਵਿੱਚ ਸੱਚੇ ਪਿਆਰ ਨੂੰ ਹਮੇਸ਼ਾ ਇਹ ਗੁਨਾਹ ਕਹਿੰਦੇ ਨੇ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਨੂੰ ਜਿਉਣ ਦੀ ਇਜ਼ਾਜਤ ਨਹੀਂ ਇਸ ਦੁਨੀਆਂ ਵਿੱਚ ਮਰਨ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਆਹ ਜੋ ਵੀ ਬਚਦਾ ਉਸ ਨੂੰ ਤਾਂ ਯਾਰੋ ਸਵਾਹ ਕਹਿੰਦੇ ਨੇ
दोसतों से सीधी बात जरूरी है करते हो हमेशा इशारे से बात बता तो दो क्या मज़बूरी है। हमारे दरवाजे तो बिलकुल खुले हैं आप की तरफ से ही है जो भी दूरी है। आप का पता होता तो चले आते देखो हमारी क्या मज़बूरी है। नखरे भी करते हो पास भी बुलाते हो समझ ना पाए कैसी जी हज़ूरी है। फोकट में बोलते हो मुझ को राँझा मझीया चरवाते हो कहाँ हमारी चूरी है। जवाब तो इस वार भी ना देंगे वोह फिर इक तसलीम जरूरी है। करते नहीं हैं लोग साफ़ बात आजकल ना करें जल्दी से किसी को माफ़ आजकल। प्यार तो दोनों एक दूजे से करते हैं पर करते कहाँ है शब्दों में इज़हार आजकल मिलने की जगह रख ली एक ने आकाश दुसरे ने पाताल इसी लिए तो विछड़े है यार आजकल ख़ुशी हो सामने रोक कहाँ पाते है रोने के लिए काटें फिर प्याज आजकल हमारी परीक्षा तो कितनी वार ली एक गलती हम से हुई तो नाराज़ आजकल पीछे किसी के हम ना भागे घर कोई आए तो मोडा नही कर दें बादा अगर किसी से आज तक कभी तोडा नहीं सीधी सीघी बात करें हम बात को तोड मरोडा नहीं जिस को रख लीआ दिल में हमने मर कर भी ऊसे छोडा नहीं एक दोस्त मेरे दाएं दूसरा बाएं खड़ा था एक मैं था जो दोनों के बीच अड़ा था। क्यों कर दूँ कुरबान दोसती को दोसती में भूगोल कहाँ से आया क्यों यह दाएं बाएं का फर्क पड़ा है। इसी लिए चलता रहता हूँ अकेला यह मेरी ज़िंदगी का सवाल है राजनीती का मैदान थोड़ा है। अभी लिख रहां हूँ पूरी नहीं हुई उन्हें येह जिद के मुझे देख कर किसी को ना देख मेरा यह शौक के सभ को सलाम करता चलूँ येह मेरे खाबों की दुनिआं नहीं सही लेकिन अब आ गया हूँ तो दो दिन क़याम करता चलूँ From Ghazal Jagjit Singh Idhar se guzra tha
कौन वस गया है मेरे मन में मुझे भीतर से बदलते जा रहा है देखो इस ने मेरे घमण्ड की सारी दीवारें तोड़ डाली अब सूर्य की रौशनी दिल तक पहुंचने लगी है बहुत खूबसूरत ग़ज़ल लिख रहा हूँ "कविता" को देख कर आज कल लिख रहा हूँ
Dushant Kumar मेरे गीत तुम्हारे पास ,सहारा पाने आएंगे मेरे बाद तुम्हे यह , मेरी याद दिलाने आएंगे। थोड़ी आंच बनी रहने दो, थोड़ा धुआँ निकलने दो कल देखोगी कई मुसफिर ,इसी बहाने आएंगे। उन का क्या मालूम ,इस शख्स पर क्या बीती वोह तो यहां संख सिपिआं उठाने आएंगे। रह रह कर चुभती है , पथ की निरजन दुपहर आगे और बड़े तो शायद , दृश्य सुहाने आएंगे। मेले में भटके होते, तो कोई घर पहुंचा जाता हम घर में भटके है ,कैसे ठोर ठिकाने आएंगे। मित्र प्यारे नू हाल मुरीदा दा कहना Convey to the beloved friend(Lord) the condition of the disciple तुध बिन रोग रजाईआं दा ओड़न नाग निवासं दा रहना without you, the taking over of quilt is like disease and living with serpents सूल सुराही खंजर प्याला बिंग कसाईआं दा सहना Without you the flask is like the spike, a cup is like a dagger, separation is like a chopper of the butcher यारडे दा सानू सथर चंगा भठ खेड़िआं दा रहना The pallet of the beloved friend is most pleasing, the worldly pleasures are like a furnace
Don’t make me stand in front of enlightened mirror Please don’t kill this dirty mind criminal in this way. Full moon, flower, and vibrating wires of guitar so many arms shining in front of my eyes one after another. So heavy on heart your soft memories Stones can not pick the weight of flowers anymore. Thousands songs will liberate and fly in air if a sword of light cut into my heart. Under the stone sprouting seed is suffering When spring comes it cracked the stone and grow. The weight of dead butterfly is different on the earth, on a flower and a poet’s heart. Rising moon, waves of ocean, vibrating musical instrument and your memories I automatically join in when these four things comes together. lying under the sky they sleep while reading the blue starry newspaper prints everyday in the sky. -- Dr. Surjit Patar
चले आओ शब्दों से भी पार अब क्योंकि शब्द तो अब फ़ोन भी बोलते हैं शब्द तो फ़ोन भी सुनते हैं फ़ोन से रासता पूछो तो बोले Take left, Take right You speak a word it says ten near you Wi – Fi दिमाग की खोज है दिल की नहीं आओ दिल के रिश्ते को कर दें Wi – Fi से ऊँचा आओ प्यार को कर दें पानी सा सूचा
लिखना ना खत मुझे तुम मज़बूरी में
लिखना ना खत मुझे तुम मज़बूरी में करे दे जुदा हमें दम नहीं दूरी में मेरा यह जो गीत है आ जाए पसंद तुम्हे पांच laakh view mile rakha kya mashhoori me door door rehte ho baat nahi karte ho lete ho maza tum meri mazboori se aapki baaton par gussa kahaan aata hai kitna maza hai tumhari ji hzoori mein सात पकवानों से भी मज़ा नहीं आएगा खाने में जो आता है हीर वाली चूरी में
आधी से जयादा उम्र बीत गई प्यार को प्रभाषित करने में वोह कहते हैं प्यार वोह है जो सिर्फ एक से ही किया जाए पर मेरा सवाल है वोह प्यार ही क्या जो सबसे प्यार करना न सिखाए हाँ यह बात तो है जो सभसे प्यारा है एक ही है , एक ही रहेगा बाकी की ज़िन्दगी जिसको रोज़ याद करता हूँ जो है मेरा हमहाल देवता जो दूर रहकर भी जीना सिखाता है गिरने के बाद उठना सिखाता है, मुस्कुराना सिखाता है, लिखना सिखाता है , गाना सिखाता है वोह कौन है , यह जानना सभ को जरूरी थोड़े मुझे पता है , उससे पता है मैने उससे बता दिए था दूरी इसमें कोई खलल ही नहीं वोह एक आध्यात्मिक डोर से जुड़ा हुआ है हर वक़्त साथ है हवा की तरह खुशबु की तरह -- अमरीक बिरहडा
लोग ज़िन्दगी में आते जाते रहते हैं क्योंकि वोह लोग होते हैं दोसत तो बस ज़िंदगी में आते हैं जाने के लिए नहीं, हमेशा बने रहते हैं - अमरीक बिरहडा
दोसत Please मेरी बात को समझने की कोशिश जरूर करना। जब मेरा भरोसा हर इनसान से और भगवान से पूरी तरह टूट चूका था उस वकत मेरे मन ने , मेरी आतमा ने फैसला लीया के किसी एक इनसान को चुन कर उस के प्रति ईमानदार हो जा। उसके बाद जो बातें मैने किसी Doctor जा councellor के साथ भी कभी साँझा नहीं की वोह मैने पहली वार आप से की थी। बाद में तो मैने रेडियो पर सभ को भी बताई कि अगर मेरी कहानी से कुछ सीखा जा सके तो क्यों नहीं। मुझे गुस्सा नहीं है पर आप अगर एक वार बात करने के बाद ज़िंदगी से चले जाते तो इतनी वडी बात न होती। मैने किसी एक रिश्ते का बोझ आप पर थोपने की कोशिश नहीं की। एक वार email जा phone करके बात कर लेते तो मैं भी कुछ ज़िंदगी में आगे बढ़ने की सोचता। बात तो विस्वास की ही थी ना। अब मुझे नहीं लगता मुझे समाज में दुवारा कदम रखना चाहिए। जब एक इनसान से रिश्ते में पूरा का पूरा Intent दे कर भी बात नहीं कर पाया तो मुझमे Social Skills नहीं होंगे। इसी लिए तो अकेला हुआ था। अब मुझे इसी में खुश रहना सीखना होगा। मैने रेयांश के लिए Piano Keyboard लाया था, मैं चाहता हूँ आप उसे Music सीखने के लिए बचपन से ही उत्साहित करें। Force करने की बात नहीं कर रहा हूँ। बाकी जरूरी नहीं था के इसके बहाने मिलने को कह रहा हूँ। मेरी बेटी जा पतनी से मिलकर Pick जा drop करवा सकते हो। अनजाने में आपके लिए शायद मुसीबत बन गया, चाहता तो यह हूँ आप खुश रहें। कुछ Concern कनाडा के तजुरबों का भी था। आप को शायद अन्दांजा ना हो जहाँ घर तोड़कर नए immigrant पक्के करवाने का कारोबार बहुत चलता है। ध्यान रखिएगा। मुझे तो पता भी नहीं आपके पती साथ में है जा इंडिया है। मैने तो हमेशा सोचा था अगर किसी प्रकार से भी मददग़ार होता। मेरे मन में आपका सतकार (Respect) है इसी लिए रोजाना पतनी और बेटी के साथ आपकी बातें करता रहता हूँ। वोह भी जानते है आपने मुझे Motivate तो कीया है जिसके चलते मेने रेडियो पे आकर बोलना शुरू कीया। पहले तो किसी से बात नहीं करता था।
Amrik Khabra’s new poem
ਦੇਖੋ ਕੈਸਾ ਜ਼ਮਾਨਾ ਆਇਆ ਹੈ ਪਿਆਰ ਦੀ ਇੱਕ ਬੂੰਦ ਨੂੰ ਤਰਸਾਇਆ ਹੈ ਪਿਆਰ ਆਤਮਾ ਦਾ ਗਹਿਣਾ ਹੈ ਸਰੀਰ ਸੁੰਦਰ ਹੈ ਪਰ ਪਿਆਰ ਬਿਨ ਮੁਰਝਾਇਆ ਹੈ ਯੋਗਦਾਨ ਸਰੀਰ ਦਾ ਜਰੂਰ ਹੁੰਦਾ ਪਿਆਰ ਪਰਗਟ ਕਰਨ ਲਈ ਪਿਆਰ ਬਿਨਾ ਸਰੀਰ ਵਸਤੂ ਹੈ ਜਾ ਮਾਇਆ ਹੈ ਪਿਆਰ ਹੋਵੇ ਦਿਲ ਵਿੱਚ ਅਸਲ ਖਿੱਚ ਓਹੀ ਅੱਜਕਲ ਆਕਰਸ਼ਿਤ ਸਰੀਰਾਂ ਨੂੰ ਕਰਦਾ ਸਰਮਾਇਆ ਹੈ ਚਾਰ ਪਲ਼ ਬਹਿ ਕੇ ਕੋਲ ਕੁਝ ਗੱਲਾਂ ਕਰ ਲੈਂਦੇ ਇਹ ਤਾਂ ਤੇਰੇ ਪਿਆਰ ਦਾ ਤਿਰਹਾਇਆ ਹੈ ਲਿਖਣਾ ਬੜਾ ਜਰੂਰੀ ਸੀ ਇਸ ਗੀਤ ਨੂੰ ਬਾਜ਼ਾਰ ਚ ਹਿੱਟ ਨਹੀਂ ਹੋਣਾ ਪਤਾ ਹੈ ਪਹਿਲੋਂ ਹੀ ਇਹ ਕਿਸੇ ਮਸ਼ਹੂਰ ਹਸਤੀ ਨੇ ਨਹੀਂ ਮੇਰੇ ਦਿਲ ਨੇ ਗਾਇਆ ਹੈ ਚੱਲ ਪੜ੍ਹ ਕੇ ਇਸ ਨੂੰ ਮੁਸਕੁਰਾ ਛੱਡੀ ਤੇਰੀ ਦਿੱਤੀ ਮੁਸਕੁਰਾਹਟ ਦਾ ਅਜੇ ਬਹੁਤ ਬਕਾਇਆ ਹੈ ਝੱਲਾ ਹੈ ਅਮਰੀਕ ਜੋ ਛੱਡ ਕਮਾਈ ਨੂੰ ਐਵੇਂ ਪੰਨਿਆਂ ਉੱਤੇ ਬੱਸ ਪੈੱਨ ਘਸਾਇਆ ਹੈ।
देखो कैसा ज़माना आया है प्यार दी इक्क बूँद को तरसाया है प्यार आतमा का गहना होता है शरीर सूंदर है पर प्यार बिन मुरझाया है योगदान शरीर का अवश्य है प्यार परगट करने में परन्तु प्यार बिना शरीर सिर्फ बर्तन है जा माया है प्यार अगर दिल में हो असल आकर्षण वोही शरीर को जो आकर्शित करे वोह सरमाया है चार पल पास बैठ कर बात ही कर लेते दिल तो तेरे प्यार का त्रिहाया (प्यासा ) है लिखना बहुत अवश्य था इस गीत को बाजार में हिट नहीं होगा पता है मुझे यह किसी मशहूर हस्ती ने नहीं मेरे दिल ने गाया है चलो छोडो इस को पड़ कर मुसकुरा देना तेरी दी हुयी मुस्कुराहटें अभी बहुत बकाया (Remaining ) है झल्ला है अमरीक जो छोड़ कमाई को ऐसे ही पंनो पर पैन घिसाया है - अमरीक बिरहडा
देखो कैसा ज़माना आया है प्यार दी इक्क बूँद को तरसाया है प्यार आतमा का गहना होता है शरीर सूंदर है पर प्यार बिन मुरझाया है योगदान शरीर का अवश्य है प्यार परगट करने में परन्तु प्यार बिना शरीर सिर्फ बर्तन है जा माया है प्यार अगर दिल में हो असल आकर्षण वोही शरीर को जो आकर्शित करे वोह सरमाया है चार पल पास बैठ कर बात ही कर लेते दिल तो तेरे प्यार का त्रिहाया (प्यासा ) है लिखना बहुत अवश्य था इस गीत को बाजार में हिट नहीं होगा पता है मुझे यह किसी मशहूर हस्ती ने नहीं मेरे दिल ने गाया है चलो छोडो इस को पड़ कर मुसकुरा देना तेरी दी हुयी मुस्कुराहटें अभी बहुत बकाया (Remaining ) है झल्ला है अमरीक जो छोड़ कमाई को ऐसे ही पंनो पर पैन घिसाया है - अमरीक बिरहडा
ਰਾਮਕਲੀ ਮਹਲਾ 5 ਪਵਨੈ ਮਹਿ ਪਵਨੁ ਸਮਾਇਆ।। ਜੋਤੀ ਮਹਿ ਜੋਤਿ ਰਲਿ ਜਾਇਆ।। ਮਾਟੀ ਮਾਟੀ ਹੋਈ ਏਕੁ ।। ਰੋਵਨਹਾਰੇ ਕੀ ਕਵਨ ਟੇਕ ।।
They took me to the window of the room They show me two girls and asked who is beautiful. I looked at them both were smiling I said both of them are are beautiful Then they add a bit more information what if you have to marry with one of them I said I can not decide until we spend some time together She can see how I treat other people and I can see how she treat other people. They said no you are not allowed to meet or talk to them I told them that I switched so many jobs In this case this is about a person A lifetime commitment and I can not try and leave I told them forget about the marriage Just let me enjoy my life in this closed room and they should focus on their business.
जनाब तिड़का हुआ ही सही आईना हूँ आईना तिड़का हुआ भी हो तो भी सच ही बोलता है अगर आप अच्छे हो तो अच्छा ही हूँ अगर आप बुरे हो सामने भी बुरा ही पाओगे आईना हूँ जनाब चाहो तो मामा कन्स को परगट कर लो चाहो तो भगत प्रहलाद को परगट कर लो परन्तु यह आप का चुनाव ही तो है लोग मुझे इलज़ाम देते हैं दो चेहरे हैं इसके अरे सधारण सी तो बात है आप मुसकुराते हो तो मैं भी मुस्कुरा देता हूँ आप घूरते हो सामने से घूरता हूँ। जनाब आईना हूँ तिड़का हुआ ही सही पर चेहरा आप का ही दिखता हूँ अमरीक बिरहड़ा